Monday, June 3rd, 2024

पौष पूर्णिमा स्नान: आज लगेगी माघ मेले की दूसरी डुबकी, कल्पवास की शुरुआत

प्रयागराज
माघ मेले के दूसरे महत्वपूर्ण स्नान पर्व पौषपूर्णिमा पर आज श्रद्धालु संगम सहित गंगा और यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाएंगे। इसी के साथ संगम की रेती पर माह भर के कल्पवास की शुरुआत भी होगी।

मान्यता के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से ही माघ स्नान तथा कल्पवास आरंभ होगा जिसकी पूर्णता माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि यानी 27 फरवरी को होगी। इस दौरान श्रद्धालु संगम की रेती पर माह भर तक साधनारत होकर कल्पवास करेंगे। हालांकि संक्रांति से संक्राति की मान्यता के साथ मैथिल ब्राह्मणों का कल्पवास मकर संक्रांति से ही आरंभ हो चुका है।

ऐसे में सूर्योदय से पहले ही पौष पूर्णिमा स्नानपर्व पर डुबकी आरंभ हो जाएगी जिसका क्रम शाम तक जारी रहेगा। बृहस्पतिवार की रात 12.32 बजे से माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि आरंभ होगी। वहीं पौष पूर्णिमा पर डुबकी और फिर कल्पवास के लिए स्नानार्थियों के संगम क्षेत्र पहुंचने का क्रम देर रात तक जारी रहा।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 3 =

पाठको की राय